लेखनी कहानी -16-May-2024
शीर्षक – आज की युवा पीढ़ी ******************* आज की युवा पीढ़ी हम सभी जानते हैं और पहचानते हैं आज की युवा पीढ़ी आधुनिक परिवेश के साथ-साथ शिक्षा रहन-सहन और खान-पान भी सब आधुनिक युवा पीढ़ी है। कहानी के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को बताना और स्पष्ट करना एक कड़वा सच परंतु हम कुछ बातों को ना करते हुए हम केवल आज की युवा पीढ़ी के साथ-साथ कुछ पिछले वर्षों की वक्त की पीढ़ी का भी तुलनात्मक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। आज हम किसी भी परिवार में या हम स्वयं के परिवार में भी आज की युवा पीढ़ी का उदाहरण या प्रैक्टिकल देख सकते हैं। और आज की युवा पीढ़ी के साथ मोबाइल इंटरनेट और खान-पान में फास्ट फूड भी युवा पीढ़ी का हिस्सा है। और आज की युवा पीढ़ी केवल आज में ही विश्वास करती है कल के लिए मैं नहीं सोचती ऐसा ही पुराने लोगों का या पुरानी पीढ़ी का आज के साथ-साथ कल का भी ख्याल रखा जाता था परंतु आज की युवा पीढ़ी आज के अंतर्गत ही जीना चाहती है। पुरानी पीढ़ी में संबंध और रिश्ते नाते माने जाते थे आज की युवा ना रिश्ते नाते और हम सभी हम सब कुदरत और भाग्य की एक सच तो यही कि आज की युवा पीढ़ी किसी की आज्ञा या किसी को समझने की जरूरत नहीं समझती है। हम आज के युवा पीढ़ी से किसी भी तरह के संबंधों की संभावना नहीं कर सकते और ना ही रिश्ते नातों में विश्वास की भावनाएं बस केवल युवा पूरी अपने स्वार्थ मतलब और धन की जरूरत के साथ-साथ लालच एक बहुत बड़ी बीमारी होती है जो कि आज की युवा पीढ़ी में सबसे ज्यादा होती है किसी भी छोटे रास्ते से पैसा कमाना आज की युवा पीढ़ी का फैशन बन गया है। आज की युवा पीढ़ी धोखाधड़ी और अन्य तरीके जल्दी पैसा कमाने की राह पर गलत कदम भी बढ़ा देती है। आज की युवा पीढ़ी केवल पैसे का सच देख चुकी है रिश्ते और नाते बस यही युवा पीढ़ी के साथ-साथ हम सब परिवारजन जी युवा पीढ़ी की विजय भाग्य और कुदरत के रंग सोचते हैं । हम सब यही कह सकते हैं कि आज की युवा पीढ़ी प्रैक्टिकल में विश्वास रखती है ना की आने वाले कल की उम्मीद बस युवा पीढ़ी एक तेज दरबार और निर्णायक स्थिति से और नाम से जानी पहचानी जाती है। हां आज की युवा पीढी अपने मानसिक विचार और आधुनिक फैशन की रेस में चल रही है और हम सभी तेजी से आधुनिक युवा पीढ़ी की तरह सच बनाने लगे। =============== नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र